Homeअधूरी फ़िल्मों की कहानीअधूरी फ़िल्मों की कहानी -भाग 1 : लेडीज़ ओन्ली , कमल...

Related Posts

अधूरी फ़िल्मों की कहानी -भाग 1 : लेडीज़ ओन्ली , कमल हासन की एक अति महत्वकांक्षि फ़िल्म जो बंद हो गयी


लीक से हटकर कुछ नया करने का प्रयास करने वाले अभिनेता कमल हासन अपनी योजनाओं से दर्शकों को चौकाते रहते है. नब्बे के दशक मे उन्होंने एक फिल्म ‘ लेडिज ओन्ली ‘ की घोषणा की.इस फिल्म मे तीन अभिनेत्रियां सीमा विश्वास, शिल्पा शिरोडकर और हिरा राजगोपाल अपने लंपट बॉस से त्रस्त होकर उसे सबक सिखाना चाहती है.मगर परिस्थितीवश बस अस्पताल मे पहुंच जाता है और तीन महिलाओं के पास एक लाश जीससे वो छुटकारा पाने का प्रयास करती है. लंपट बस की भुमिका मे रणधीर कपूर का पुनरागमन हो रहा था. कमल हासन एक लाश की विशेष भुमिका मे थे.

निर्देशन का जिम्मा प्रसिद्ध गीतकार शैलेंद्र के सुपुत्र को सौपा गया था. फिल्म एक सफल तमिल फिल्म Magalir Mattum का हिंदी रिमेक थी जो स्वयं अमेरिकन फिल्म 9 to 5 पर आधारित थी.तमील फिल्ममे नासर,रेवती,उर्वशी और रोहणी ने प्रमुख भुमिका की थी .निर्देशन सिंगीतम श्रीनिवास राव का था.ये तमिल मे सुपरहिट रही थी और आज चर्चित’ मि टू’ का प्रारंभिक रुप कही जा सकती है.
फिल्म पुर्ण होने के बाद भी किन्ही कारणों से रिलिज नहीं की गई.

Facebook Comments Box

Latest Posts