यश चोपडा की क्लासिक ‘चांदनी’ के तीन मुख्य कलाकार श्रीदेवी,ऋषि कपूर और विनोद खन्ना इससे पहले फिल्म गर्जना के लिये अनुबंधित किये गये थे.
‘गर्जना ‘ के निर्देशक के.आर.रेड्डी और संगीतकार बप्पी लाहिरी थे.इंदिवर और अंजान के लिखे गीतों को आशा भोंसले, बप्पी लाहिरी, अलका याज्ञिक,सुदेश भोसले,अनुराधा पौडवाल ,कविता कृष्णमुर्ती,किशोर कुमार और श्री देवी ने गाया था.फिल्म का संगीत रिलिज हो चुका था.
फिल्म मे अभिनेत्री नुतन एक महत्वपूर्ण भुमिका निभा रही थी.अपने अस्वस्थ होने के बावजूद एक नर्स की सेवायें लेते हुए उन्होंने अपने हिस्से का काम पूरा किया.वो निर्माता से अपना काम जल्द से जल्द पुरा करने का अनुरोध करती थी जिससे उन की वजह से निर्माता को नुकसान ना सहना पड़े.ये उनकी अंतिम फिल्म रही.
फिल्म मे शिल्पा शिरोडकर,अमरिश पुरी,अन्नु कपूर भी थे.फिल्म मे श्रीदेवी दोहरी भुमिका मे थी. उस दौर मे वे कई फिल्मों मे दोहरी भुमिका निभा रही थी. फिल्म एक बदले की कहानी थी.
फिल्म पूरी होने के बाद भी अपनी फिस न मिलने के कारण फिल्म के कलाकार अदालत पहुंचे और उन्होंने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी.निर्माता उन्हें भुगतान नहीं कर पाये और फिल्म अप्रदर्शित रही.