पंचगनी में आमिर ख़ान के घर के साथ में एक बंगला था जिसमे शाहरुख खान का एक फैन रहा करता था और इस बंगले में शाहरुख की एक फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी थी। उसी वक्त उस फैन ने एक कुत्ता खरीदा जिसका नाम उसने शाहरुख रख दिया। कुछ साल बाद उसने ये बंगला बेचा तो आमिर खान की पत्नी किरण राव ने उस बंगले को खरीद लिया। उस बंगले के मालिक ने इस बंगले के साथ में वो कुत्ता भी आमिर को दे दिया। आमिर शाहरुख खान अच्छे दोस्त थे इसलिए आमिर को उस कुत्ते का नाम शाहरुख अच्छा नही लगा इसलिए आमिर ने उस कुत्ते का नाम बदलकर शाकी रख दिया। अवार्ड फंक्शन में शाहरुख अक्सर आमिर का नाम लेकर ऐसा ही मजाक किया करते थे जिसका आमिर को भी पता था । एक दिन आमिर ने अपने ब्लॉग में लिख दिया की मैं अपने कमरे में बैठा एक किताब पढ़ रहा हूं और शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है। शाहरुख आमिर के इस मजाक को समझते थे इसलिए उन्होंने तो कुछ नही कहा लेकिन मीडिया और शाहरुख के फैंस को ये बात बहुत बुरी लगी और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। इन प्रतिक्रिया को देखकर आमिर को सफाई देनी पड़ी और ब्लाग लिखने से भी दूरी बना ली।