Homeअधूरी फ़िल्मों की कहानीकहानी अधूरी फिल्मों की(16)श्रृंखला की इस कडी मे बात करते है फिल्म...

Related Posts

कहानी अधूरी फिल्मों की(16)श्रृंखला की इस कडी मे बात करते है फिल्म शेखर कपूर के निर्देशन में बनने वाली ‘ टाईम मशीन ‘ की.


साथियों आज श्रृंखला की इस कडी मे बात करते है फिल्म ‘ टाईम मशीन ‘ की.


निर्देशक अभिनेता शेखर कपूर अपनी संवेदनशील फिल्म ‘ मासूम ‘,मनोरंजक ‘ मि.इंडिया ‘,झकझोरने वाली ‘ बैण्डिट क्वीन ‘ के लिये दर्शकों मे बेहद लोकप्रिय है.अपनी फिल्मों के साथ साथ वो फिल्मों को अधूरा छोडने के लिए भी चर्चित रहे है .जोशिले, दुश्मनी,प्रेम और रूप की रानी चोरों का राजा जैसी फिल्मों से वे अलग अलग अवस्था मे दूर हो गए. इन फिल्मों को किसी तरह पूरा कर रिलिज किया गया.मगर इन सभी के प्रदर्शन मे विलंब होने से सभी टिकट खिडकी पर औंधे मुंह गिरी. इनकी’ पानी’ फिल्म बनने की घोषणाएं कुछ कुछ अंतराल से कई बार हो चुकी है.मगर फिल्म अब तक प्रारंभ नहीं हो सकी.


शेखर कपूर आमिर खान के साथ फिल्म ‘ टाईम मशीन ‘ बना रहे थे.’ टाईम मशीन ‘ एक सायंस फिक्शन फिल्म थी जो हॉलिवुड की ‘ बैक टु फ्युचर’ और एच.जी.वेल्स के उपन्यास ‘ द टाईम मशीन ‘ से प्रेरित बताई जाती है.फिल्म का निर्माण सुरेश मल्होत्रा कर रहे थे ,संगीत के लिए लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल अनुबंधित थे.


फिल्म एक अनाथ युवक( आमिर खान) की कहानी है जो अपने माता पिता ( रेखा और नसिरुद्दीन शाह) के बारे मे जानना चाहता है. इसलिए वह एक साइंटिस्ट ( विजय आनंद) की बनाई हुई टाईम मशीन की मदद लेता है.रविना टंडन आमिर की प्रेयसी के रुप मे नजर आने वाली थी. फिल्म मे अन्य भुमिकाएं गुलशन ग्रोवर और अमरीश पुरी की थी. आमिर के बिते समय मे जाने पर होने वाली अनेक दिलचस्प घटनाओं में हम अनेक प्रसिध्द कलाकारों को विशेष भुमिका मे देख पाते.


फिल्म के एक प्रसंग मे आमिर कुरूक्षेत्र मे कृष्ण और अर्जुन से मिलते.एक अन्य दृश्य मे प्रारंभिक संघर्ष काल मे बस स्टाप पर खड़े अमिताभ बच्चन को प्रकाश मेहरा से मिलने की सलाह देते नजर आने वाले थे.


फिल्म लगभग 75% पुरी होने के बाद आर्थिक संकटों मे फंस गई. इसी अवधी मे शेखर कपूर अपनी अंग्रेजी फिल्मों के लिए विदेश चले गये.इस प्रकार एक और मनोरंजक फिल्म डिब्बा बंद हो गई.


कुछ वर्ष बाद शेखर कपूर ने इसे नई स्टार कास्ट के साथ बनाने की योजना की जो असफल रही.फिल्म की शुटिंग के वक्त लहरें नामक विडियो फिल्म पत्रिका द्वारा लिए गये सेट के दृश्य एवम् शेखर,आमिर और सुरेश मल्होत्रा से बातचित के अंश इंटरनेट पर उपलब्ध है.

Facebook Comments Box

Latest Posts