Homeअधूरी फ़िल्मों की कहानीकहानी अधूरी फिल्मों की (31)-नरगिस और हास्य अभिनय से लोटपोट करने वाले...

Related Posts

कहानी अधूरी फिल्मों की (31)-नरगिस और हास्य अभिनय से लोटपोट करने वाले किशोर कुमार की अनुठी जोडी को लेकर फिल्म ‘एक था राजा एक थी रानी’ प्रारंभ की गई थी.


अपनी गंभीर भुमिकाओं के लिए प्रसिद्ध नरगिस और हास्य अभिनय से लोटपोट करने वाले किशोर कुमार की अनुठी जोडी को लेकर फिल्म ‘एक था राजा एक थी रानी’ प्रारंभ की गई थी.


‘मदर इंडिया ‘(1957)के बाद नरगिस की 1958 मे ‘लाजवंती’, ‘अदालत’ और ‘ घर-संसार ‘ फिल्में रिलिज हुई थी.इस वर्ष उनकी किशोर कुमार के साथ फिल्म ‘एक था राजा एक थी रानी’ की शुटिंग प्रारंभ हुई थी.फिल्म के निर्माता और निर्देशक एम.एल.आनंद थे जो नरगिस के साथ ‘लाहौर’ और ‘बेवफा’ बना चुके थे.जानी वाकर,प्राण,जानी वाकर,अन्वर हुसैन,राम मोहन ,मिनू मुमताज, उल्हास और मुकरी सहायक किरदारों मे नजर आनेवाले थे.
कहा जाता है इंदर राज आनंद की लिखी इस फिल्म में नायक नायिका दोनों की दोहरी भुमिका थी .फिल्म के शंकर जयकिशन द्वारा संगीतबद्ध और शैलेंद्र तथा हसरत आठ गीत रिकार्ड हो चुके थे,जिन्हें लता मंगेशकर, मो.रफी,किशोर कुमार और गिता दत्त ने स्वर दिया था. फिल्म का पहला फिल्मांकन शिमला मे हुआ था. अगले फिल्मांकन मे कश्मीर मे एक गीत चित्रीत किया जाना था.मगर नरगिस के गर्भवती होने के कारण फिल्म का काम रूक गया और फिल्म बंद हो गई.

Facebook Comments Box

Latest Posts