जब 40 साल बाद मिले एक सुपरस्टार बाप एक स्टार अभिनेत्री बेटी तो क्या हुआ ।

Date:

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार जेमिनी गणेशन और एक अभिनेत्री में अफेयर हो गया और बिना शादी किए उनके घर एक लड़की का जन्म हुआ। जेमिनी गणेशन ने वो अभिनेत्री से शादी से कभी शादी नहीं की लेकिन 3 महिला के साथ शादी जरूर की। जब वो लड़की स्कूल जाने लगी तब स्कूल और समाज के लोग वो लड़की को बिना बाप की बेटी जैसे बोलने लगे । जब वो लड़की 16 साल की हुई तो वो लड़की की अभिनेत्री मां फिल्मों में काम करना छोड़ चुकी थी। घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी । तब वो लड़की ने खुद कुछ करने का सोचा और अपना संघर्ष करके अपनी मां का नाम फिर से रोशन करके रहूंगी ये फैसला किया । बचपन में जरूर उसने कुछ फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया था लेकिन अब बारी थी एक अभिनेत्री के रूप में फिल्मों में कोशिश करने की। लेकिन वो लड़की का रंग थोड़ा सांवला था इसलिए सांवले रंग की लड़की लोग बोल के उसे फिल्मों में नही ले रहे थे। लेकिन वो लड़की ने हार नहीं मानी और धीरे धीरे मेहनत करके कैसे भी, उसे फिल्मे मिलने लगी और कुछ वक्त बाद वो बॉलीवुड की एक बहुत बड़ी स्टार अभिनेत्री बन गई । 40 साल बाद जब वो अभिजेत्री को एक फिल्म में काम करने के लिए एक पुरस्कार देने की घोषणा हुई तो फिल्म पुरस्कार कार्यक्रम में उसे वो पुरस्कार देने के लिए आमंत्रित पिता जैमिनी गणेशन आए थे । पिछले 40 साल से जब से वो वो पैदा हुई थी दोनो बाप बेटी कभी मिली नहीं थे । जब वो पिता जेमिनी गणेशन और उनकी स्टार अभिनेत्री बेटी जिसे हम रेखा के नाम से जानते है इतने वक्त बाद मिले तो दोनो ने एक दूसरे को गले लगा लिया और दोनों की आंखों से आंसू बहने लगे ।

Facebook Comments Box

More like this
Related

इस वजह से जया प्रदा हरमेश मल्होत्रा की बहुचर्चित फ़िल्म नगीना नहीं कर पायी

नगीना 1986 में आयी श्रीदेवी,ऋषि कपूर और अमरीश पूरी...

राजेश खन्ना और उनकी प्रेमिका अंजू महेंद्रू के बीच आ गया जब एक महान क्रिकेटर।

राजेश खन्ना और उनकी प्रेमिका अंजू महेंद्रू के बीच...

आमिर खान क्यों निकाल पड़े अपनी फिल्म के स्टिकर ऑटो पर लगाने ?

1984 में आमिर खान की पहली फिल्म आई, होली।...

कैसे मिली करिश्मा कपूर को फिल्म राजा हिंदुस्तानी ?

धर्मेश दर्शन अपनी फिल्म राजा हिंदुस्तानी के लिए आमिर...

फिरोज खान की में जीवनी

फिरोज खान, जिनका असली नाम अब्दुल रशीद था, भारतीय...

जब शशि कपूर से मिलकर एक तवायफ रोने लगी।

1993 में इस्माइल मर्चेंट ने अनिता देसाई की नॉवेल...