दरअसल ये तस्वीर में जो इंसान हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बीच में है वो है मशहूर फ़िल्मकार जे ओमप्रकाश । ये तस्वीर 1981 में आयी फ़िल्म आस पास के शूटिंग के दौरान की हुई है जिसे जे ओमप्रकाश ने निर्देशित की थी ।इस फ़िल्म में हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र ने मुख्य भूमिकाएँ निभायी थी ।
रिश्तों की बात करें तो जे ओमप्रकाश अभिनेता और निर्देशक राकेश रोशन के ससुर और अभिनेता ऋतिक रोशन के नाना हैं ।
आस पास के अलावा आई ओमप्रकाश ने कई शानदार फ़िल्में शामिल है जिसमें शामिल है आप की क़सम , अर्पण आशिक़ हूँ बहारों का ,भगवान दादा ,आदमी खिलौना है आदि
Facebook Comments Box