साथियों आज बात करते है एक ऐसी फिल्म की जिसमें ऋषि कपूर और सलमान खान एक साथ काम करने वाले थे.फिल्म ‘ये है जलवा’ मे दोनों एक दुसरे से अलग रह रहे पिता पुत्र की भुमिका मे थे.जहां पिता का परिवार पहले संबंध की संतान के बारे मे अनभिज्ञ है.
मगर इससे पुर्व 1991 मे घोषित फिल्म ‘सौतेले’ मे वे सौतेले भाईयों के रुप म नजर आने वाले थे.फिल्म का निर्माण अशोक पंजाबी कर रहे थे.निर्देशन का जिम्मा सुरेश कृष्णा संभाल रहे थे.सुरेश कृष्णा और सलमान खान ने उस वक्त ‘लव’ और ‘जागृति ‘ फिल्में साथ बनाई थी.फिल्म का लेखन सलीम खान कर रहे थे.
ये अंग्रेजी फिल्म ‘रेन मैन’ पर आधारित थी.’रेन मैन’ एक पिता से अलग रह रहे स्वार्थी पुत्र की कहानी है जीसे पता चलताहै की उसके पिता ने सारी संपत्ति एक आटिस्टिक मरीज के नाम कर दी है.वह मरीज नायक का सौतेला भाई है जीसके बारे मे उसे नहीं पता था.
इस बिमारी से पिडित उसका भाई अपनी दिनचर्या, तौर तरीकों का पाबंद है.वह अपने मन की बात और भाव सही रुप से व्यक्त नहीं कर सकता.अपरिहार्य कारणों से दोनोें एक साथ एक लम्बे रोड सफर पर निकलते है.यह साथ कैसे स्नेह मे परिवर्तित होता है यही कथा मे वर्णित है.
‘रेन मैन’ को आस्कर समेत अन्य कई अवार्ड्स प्राप्त हुए है. इस फिल्म मे टाम हैक्स और डस्टिन हाफमैन ने निभाये चरित्र को क्रमशः सलमान खान और ऋषि कपूर प्रस्तुत करने वाले थे.
किन्हीं कारणों से फिल्म आगे प्रगति नहीं कर पाई.मगर इन्ही़ चरित्रों और कहानी से आंशिक रुप से प्रभावित फिल्में ‘हम दोनों ‘ मे ऋषि कपूर और ‘युवराज ‘ में सलमान खान नजर आए.