Homeअधूरी फ़िल्मों की कहानीअधूरी फिल्मों की कहानी :सुभाष घई की अमिताभ बच्चन को लेकर...

Related Posts

अधूरी फिल्मों की कहानी :सुभाष घई की अमिताभ बच्चन को लेकर बन रही “देवा क्यों बंद हो गयी “


हिंदी फिल्मों के राज कपूर के बाद अगली पिढी के शो मैन के रुप मे ख्याति प्राप्त सुभाष घई ने हमें अनेक मनोरंजक फिल्मो का उपहार दिया है. अनेक प्रसिद्ध कलाकारों के साथ काम करने के बाद उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म देवा बनाने का ऐलान किया. फिल्म की घोषणा फिल्म साप्ताहिक स्क्रीन मे प्रथम पृष्ठ पर विज्ञापन के साथ की गई. फिल्म का मुहुर्त दिलीप कुमार के हाथों बडे समारोह मे हुआ.


लगभग एक सप्ताह की शूटिंग के बाद अचानक सुभाष घई ने एक पत्रकार परिषद मे फिल्म बंद करने की सूचना दी.
फिल्म स्थगित करने की वजह कलात्मक मतभेद दिया गया.
कुछ खबरों के अनुसार किसी दृश्य की चर्चा के लिए अमिताभ द्वारा तलब करना घई को अपना अपमान लगा और अहं के टकराव के कारण फिल्म बंद कर दी गई. सुभाष घई के एक साक्षात्कार के अनुसार अमिताभ बच्चन का मेहनताना और डेट्स की बातचित पहले तय नहीं हुई थी.और बाद मे सुभाष घई द्वारा दी जा रही धनराशि अमिताभ के उस समय के पारिश्रमिक से कम थी और वे ज्यादा दिन चाहते है ऐसा अमिताभ के सचिव द्वारा कहा गया और शर्तों पर काम करने वो तैयार नहीं थे.


खैर कारण जो भी हो हम अपने क्षेत्र के दो दिग्गज़ों के साथ आने से बनने वाली एक मनोरंजक फिल्म से वंचित रह गए.

Facebook Comments Box

Latest Posts