Homeअधूरी फ़िल्मों की कहानीकहानी अधूरी फिल्मों की-भाग 5 :प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार की सुरैया के...

Related Posts

कहानी अधूरी फिल्मों की-भाग 5 :प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार की सुरैया के साथ काम करने की तमन्ना अधूरी रह गयी।


सुरैया अपने जमाने की मशहूर और सबसे सुंदर अभिनेत्रियों में से एक रहीं थी.गायक अभिनेत्री के रूप मे सुरैया की जितनी ख्याति थी उससे कहीं ज्यादा लोग खूबसूरती के दिवाने थे .हर निर्माता-निर्देशक सुरैया को अपनी फिल्म की हिरोइन बनाना चाहता था.

सुरैया और देव आनंद का प्रेम प्रसंग सिने जगत के सबसे चर्चित प्रसंगो मे एक है.


कहते है प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार का भी मन हुआ कि किसी तरह उन्हें भी सुरैया के साथ काम करने का मौका मिल जाए.उन्होंने के.आसिफ से अपनी ख्वाहिश बताई. के.आसिफ दिलीप कुमार के साथ हलचल फिल्म बना चुके थे.उन्होंने सुरैया और दिलीप कुमार को लेकर ‘जानवर’ नाम से एक फिल्म की घोषणा की और फिल्मांकन भी प्रारंभ हुआ.

लेकिन फिल्म में एक सीन के अनुसार , सुरैया की टांग पर एक सांप काट लेता है और दिलीप कुमार को उनकी जान बचाने के लिए टांग से चूसकर जहर बाहर निकालना था. उसी सीन को अगले 4 दिनों तक लगातार शूट किया जाता रहा.
अब सुरैया के मन में शक बैठ गया कि दिलीप कुमार की मंशा कुछ ठीक नहीं है और वह कुछ गड़बड़ करने की कोशिश कर रहे हैं.इसमें निर्देशक के. आसिफ उनका साथ दे रहे हैं.हालांकि उस वक्त सुरैया ने कुछ नहीं कहा और वह चुपचाप घर वापस आ गईं.घर आकर सुरैया ने पूरा किस्सा अपनी मां को बताया और मां ने पूरी बात सुरैया के अंकल के कानों में डाल दी.


अगले दिन सुरैया सेट पर पहुंचीं. कायदे से अगला सीन शूट होना था, लेकिन जब वही सांप के काटने वाला सीन दोबारा शूट किया जाने लगा और दिलीप कुमार सुरैया की टांग से जहर चूसकर निकालने की कोशिश करने लगे तो सुरैया ने अपनी टांग खींच ली और उठ खड़ी हुईं.सुरैया एकदम गुस्से में थीं और उन्होंने दिलीप कुमार को अनाप-शनाप बोलना शुरू कर दिया.के अंकल ने दिलीप कुमार पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन के आसिफ की मध्यस्तता से मामला शांत करवायागया. इस घटना के बाद सुरैया ने दिलीप कुमार के साथ काम करने से इनकार कर दिया.


सुरैया के मुंह से ऐसी बातें सुनकर के आसिफ को भी गुस्सा आ गया. उन्होंने सुरैया से कहा कि उनका जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कौन करेगा़. तब सुरैया ने एक चेक भरकर के आसिफ को दिया और तुरंत ही गुस्से में सेट से निकल गईं.फिल्म की शूटिंग रुक गई. फिर फिल्म कभी पूरी नहीं हुई और न ही कभी दिलीप कुमार और सुरैया की जोडी किसी फिल्म मे नजर आई. हां,बाद के वर्षों मे उन्हें कुछ फिल्मी समारोह मे शिष्टतापूर्वक मिलते देखा गया.

Facebook Comments Box

Latest Posts