Homeअधूरी फ़िल्मों की कहानीयादे अधूरी फिल्मों की(20)-आज प्रस्तुत है प्रकाश मेहरा की अधूरी फिल्म '...

Related Posts

यादे अधूरी फिल्मों की(20)-आज प्रस्तुत है प्रकाश मेहरा की अधूरी फिल्म ‘ साधु संत ‘ की जानकारी.


अमिताभ बच्चन को प्रारंभिक सफलता दिलाने मे निर्माता निर्देशक प्रकाश मेहरा का बडा योगदान रहा है.जंजीर,हेराफेरी,खून पसीना, मुकद्दर का सिकंदर,लावारिस,नमक हलाल और शराबी जैसी कामियाब फिल्में अमिताभ ने प्रकाश मेहरा के निर्माण या निर्देशन मे दी है.
1987 मे प्रकाश मेहरा ने साधू संत, जादूगर और कायर बनाने की घोषणा की .साधू संत मे प्रकाश मेहरा के निर्देशन मे अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती,हेमा मालिनी,अमृता सिंह,सुरेश ओबेरॉय, अमरिश पुरी और दिपक पराशर प्रमुख भुमिका निभा रहे थे. संगीत बप्पी लाहिरी देनेवाले थे.फिल्म तीन रील तक बन चुकी थी.


उन दिनों अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती मनमोहन देसाई की ‘ गंगा जमुना सरस्वती ‘ मे काम कर रहे थे.फिल्म मे अपने घटते रोल को देखकर मिथुन नाराज थे.कहते है इसी प्रकार का प्रयास इस फिल्म मे होने की संभावनाओं के चलते ‘कलात्मक मतभेद ‘ होने लगे और अंततः फिल्म बंद हो गई.

Facebook Comments Box

Latest Posts