मित्रों, भारतीय इतिहास के रोचक पात्रों मे चाणक्य विशेष स्थान रखते है. अखंड भारत का स्वप्न देखते हुए सिमांत प्रदेशों को विदेशी आक्रांताओं से बचाने का अनुरोध लेकर नंद वंश के राजा धनानंद के पास जाने पर उन्हें अपमानित किया गया.उन्होंने नंद वंश के साम्राज्य के अंत तक अपनी शिखा नहीं बांधने का प्रण लिया.उन्होंने चंद्रगुप्त के मार्गदर्शक बनकर नंद वंश का विनाश विस्तृत गुप्त साम्राज्य स्थापित करने मे अहम भुमिका निभाई थी. लेखक,दार्शनिक,नितिकार,अर्थशास्त्री,राजनितिज्ञ,शिक्षक,जैसे अनेक क्षेत्रों मे उनका अहम योगदान है.
ऐसा रोचक विषय फिल्म के लिए अछुता रह गया है. निर्देशक बी.आर.चोपड़ा ने इस विषय को लेकर ‘ चाणक्य चंद्रगुप्त ‘ फिल्म बनाने की घोषणा की थी. चाणक्य की भुमिका दिलीप कुमार और चंद्रगुप्त के लिए धर्मेंद्र को लिया गया था.
चाणक्य का केश विहिन और एक शिखा वाला रुप तैयार करना भी एक चुनौती थी.इसलिए मेकअप विशेषज्ञता पंढरी जुकर,दिलीप कुमारी और निर्माता किशोर शर्मा लंदन गये थे. विग विशेषज्ञ ऐनी स्पिअर्स के साथ उनका लुक निश्चित किया गया.इस वेशभुषा मे दिलीप कुमार की तस्वीरें भी पत्रिकाओं मे प्रकाशित हुई थी.
कुछ समाचारों के अनुसार हेमा मालिनी, शम्मी कपूर, परवीन बाबी,विजयेंद्र इत्यादि कलाकारों को निश्चित किया गया था. मगर आर्थिक कारणों के चलते फिल्म बंद हो गई. चोप्राजी ने अपने प्रिय विषय पर धारावाहिक बनाने का भी प्रस्ताव दुरदर्शन को दिया था.मगर यहां चंद्रप्रकाश द्विवेदी को मंजुरी मिल गई. उनके द्वारा अभिनित और दिग्दर्शित ‘ चाणक्य ‘ भी विवादों मे रहा.जहां इसने लोकप्रियता प्राप्त की वहीं इस पर हिंदुत्ववादी विचारधारा से प्रभावित होने का आरोप लगता रहा.
कुछ वर्ष पूर्व अमिताभ बच्चन को मुख्य भुमिका मे लेकर चाणक्य बनाने की योजना बनी जो कागजी स्तर पर ही सिमट गयी. अब अजय देवगन को लेकर निरज पांडे द्वारा ‘ चाणक्य ‘ बनाने की तैयारियां चलने के समाचार आए थे. देखें अबकी बार ‘ चाणक्य ‘ बडे परदे तक पहुंचते है या नहीं.
यादें अधूरी फिल्मों की (22)-निर्देशक बी.आर.चोपड़ा ने ‘ दिलीप कुमार और चंद्रगुप्त धर्मेंद्र को लेकर चाणक्य चंद्रगुप्त ‘ फिल्म बनाने की घोषणा की लेकिन वो पूरी नही हो सकी ।
Facebook Comments Box