नब्बे के दशक मे देवेंद्र पेम लिखित मराठी नाटक “ऑल द बेस्ट “ने सफलता के झंडे गाड दिये थे. रोज कई शो मे ये नाटक खेला जाता था.कभी कभी केवल मुंबई मे एक महिने मे 90 शो तक होते थे. गुजराती मे भी तीन वर्षो तक इस नाटक के हर माह 25 शो होते थे.महेश मांजरेकर और मोहन वाघ द्वारा निर्मित इस नाटक की लोकप्रियता ने इसे हिंदी, सिंधी,तुलु अंग्रेजी समेत लगभग बारह भाषाओं मे रुपांतरित होकर भारत के नाट्यप्रेमीयों तक पहुंचाया. इस नाटक ने भरत जाधव,केदार शिंदे,अंकुश चौधरी,संजय नार्वेकर,शरमन जोशी,मानसी जोशी,व्रजेश हिरजी ,पूष्कर श्रोती,अतुल काले, श्रेयस तलपदे जैसे अनेक कलाकारों को पहचान दी,जो बाद मे मराठी, हिंदी /मराठी टेलिविजन और फिल्मों मे अपनी जगह बनाने मे सफल हुए.
इस नाटक की कहानी तीन मित्रों की है .इन मित्रों मे एक देख नहीं सकता,दुजा बोल नहीं सकता और तीसरा सुनने मे असमर्थ है.इन तीनों के यहां एक लड़की आती है.सभी उसे प्रभावित करने का प्रयास करते है.अपनी कमजोरियां छुपाते हुए उनका आपस का गडबडाता संवाद सहज हास्य उत्पन्न करता है.अंत मे लडकी उन्हें उनकी क्षमता से परिचित करवाते हुए “ऑल द बेस्ट ” कहती है.
इसी मुल सुत्र को आधार बनाकर जैकी श्राफ एंटरटेनमेंट बैनर के तले “राजु राजा राम” की घोषणा की गई थी. फिल्म का निर्माण जैकी,उनकी पत्नी आयेशा,प्रकाश जाजू करनेवाले थे.डेविड धवन निर्देशन की बागडोर संभालते.अनु मलिक संगीत देते.फिल्म मे प्रमुख भुमिकाओं मे जैकी श्राफ,गोविंदा, सलमान खान और मनिषा कोइराला को अनुबंधित कर फोटो शुट भी करवाया गया था.डेविड उन दिनों गोविंदा और सलमान के साथ बहोत सी लोकप्रिय फिल्में बना रहे थे.इसलिए यह फिल्म भी उनकी एक हिट कामेडी मसाला फिल्म साबित होगी यह मानकर फिल्मप्रेमी इस फिल्म के इंतजार कर रहे थे.
उन्हीं दिनों जैकी श्राफ शशिलाल नायर के निर्देशन मे ‘ग्रहण ‘ फिल्म बनारहे थे.इस फिल्म मे भी जैकी और मनिषा थे.निर्माण के क्षेत्र मे नौसिखिए जैकी पैर नहीं जमा पाये.’ग्रहण’ ने उनकी निर्माण संस्था ग्रहण लगाते हुए परदे तक पहुंचने मे कई वर्ष लगा दिये.जैकी की वित्तिय संकटों ने “राजु राजा राम” पर असर डाला.उस दौर के तीन मशहूर हिरो और लोकप्रिय निर्देशकके साथ परियोजना के आगे बढाने मे समस्याओंको देखते हुए फिल्म प्रगती नहीं कर पाई और बंद हो गई
ग्रहण बुरी तरह पिट गई.पत्नी आयेशा ने कैजाद गुस्ताद के निर्देशन मे ‘बुम” बनाई जीसने उनके सामने कर्ज का पहाड़ खडा कर दिया. उन दिनों की खस्ताहाल स्थिति और घर के फर्निचर तक बिकने की बात टाईगर श्राफ ने एक साक्षात्कार मे बताई है.
कुछ वर्ष बाद इसी तीन मित्रों की कल्पना को आधार बनाकर निर्देशक दिपक तिजोरी ने ‘टाम,डिक एण्ड हैरी ‘बनाई.जिमी शेरगिल, डिनो मोरिया, अनुज सहानी,सेलिना जेटली,किम शर्मा ने फिल्म मे अभिनय किया और इसने सामान्य सफलता हासिल की.