1992 में एक फिल्म मैगजीन Cinebitz के कवर पेज पर एक फोटो छपी जिसमे अमिताभ बच्चन और अर्चना पूरन सिंह की एक साथ फोटो थी। मीडिया ने जब ये फोटो देखी तो अमिताभ बच्चन के घर फोन करने की कोशिश करने लगे ये जानने के लिए की क्याअमिताभ बच्चन का अर्चना पूरन सिंह के साथ अफेयर चल रहा है ? लेकिन अमिताभ बच्चन के घर के फोन बंद कर दिए गए थे क्युकीवो कवर पेज की फोटो में अमिताभ बच्चन लेटे हुए है और अर्चना बिकिनी में उनके साथ बैठी हुई है । साथ ही फोटो में ये भी लिखा है"Amitabh Archana Caught Red Handed in Love Nest". वैसे पहले अमिताभ बच्चन के साथ रेखा के अफेयर की खबरेजरूर रही थी पर अर्चना पूरन सिंह के साथ अफेयर की खबर पर जनता को विश्वास करना मुश्किल था। मीडिया के काफी फोन करनेके बाद भी अमिताभ बच्चन के घर का फोन नही मिल रहा था उनके घर के फोन बंद कर दिए गए थे और ये फोन भी अमिताभ बच्चन केबोलने के कारण ही बंद किए गए थे ताकि मीडिया उन्हें परेशान न करे। न सिर्फ फोन लाइन बल्कि अमिताभ बच्चन के परिवार ने भी घरसे बाहर निकलना बंद कर दिया था । लेकिन जब सच्चाई सामने आई वो कुछ और ही थी। मैगजीन कवर पर जो अमिताभ बच्चन अर्चनापूरन सिंह के साथ दिख रहे थे वो अमिताभ बच्चन नही बल्कि उनके हमशक्ल विजय सक्सेना थे। जब Cinebitz मैगजीन से जब इसबारे में पूछा गया तो उनका जवाब आया की हम अप्रैल फूल खेल रहे थे।
1951 में फिल्म ‘नगीना’ रिलीज हुई थी जिसमें डरावने सीन भी थे इसलिए नाबालिगों के लिए फिल्म देखने की मनाही थी। नूतन की उम्र उस वक्त महज 15 साल थी। वे अपने अपने फैमिली फ्रेंड शम्मी कपूर के साथ फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची। उन्हें लग रहा था कि वेफिल्म की हीरोइन हैं तो उनका जोरदार स्वागत होगा, लेकिन हुआ इसका उलटा। वॉचमैन ने थिएटर के गेट पर ही नूतन को रोक दिया।काफी बहस के बाद भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।