आज प्रस्तुत है फिल्म ‘रन भोला रन’ की जानकारी.
‘रन भोला रन’ दिवंगत अभिनेता,लेखक और निर्देशक निरज वोरा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है.इस फिल्म मे दो कैदियों के जेल से भागने और बाद मेआकारो उत्पन्न स्थितियों को हास्यपूर्ण ढंग से बताया गया है.
फिल्म मे गोविंदा, तुषार कपूर, अमिषा पटेल, सेलिना जेटली, आर्यरन वैद्य, शरण सक्सेना, टिकू तलसानिया आदी कलाकारों ने भुमिका निभाई है.फिल्म मे संगीतकार प्रितम ने संगीत दिया है.इस फिल्म अष्टविनायक सिनेविजन लिमिटेड द्वारा निर्मित है.
यह फिल्म गोविंदा द्वारा निर्देशक निरज वोरा को थप्पड जडने की खबरों के कारण चर्चा मे आई थी.फिल्म मे अभिनेता गोविंदा की आर्यन वैद्य द्वारा पिटाई का दृश्य था. कहते है इस दृश्य के फिल्मांकन के दौरान आर्यरन ने गोविंदा को जोर से थप्पड जड दिया.गोविंदा को यह लगा की यह दृश्य जानबुझ कर उनकी बेइज्जती करने के लिए रखा गया था.और गुस्से मे आगबबुला होकर उन्होंने निरज वोरा को थप्पड मार दिया.हालांकि दोनों ने इस खबर का खंडन किया और निरज ने दृश्य कैसे फिल्माया जाना है की रिहर्सल बताया.
अष्टविनायक सिनेव्हिजन लिमिटेड नू फंटुश(2003) से प्रडारंभ करते हुए अग्नि पंख, मैने प्यार क्यों किया? ,गोलमाल फन अनलिमिटेड, भागम भाग ,जब वी मेट,सुपर स्टार, गोलमाल रिटर्न्स, किडनेप, महारथी,ब्लू,दबंग,खट्टा मिठा,गोलमाल 3,राक स्टार, बोल बच्चन फिल्मों का निर्माण किया है.कंपनी को 2012 मे आर्थिक घोटाला मामले में कानूनी मुश्किलों का सामना करना पडा.2014 मे कंपनी को नैशनल स्टाक एक्सचेंज ने सस्पेंड कर दिया. इन समस्या के चलते बार बार रिलिज तिथी घोषित होकर भी फिल्म रिलिज नहीं हो पाई.
कहानी अधूरी फिल्मों की (49):गोविन्दा द्वारा अभिनीत फ़िल्म रन भोला रन बनने के बाद रिलीज़ नहीं हो पायी
Facebook Comments Box