Homeअधूरी फ़िल्मों की कहानीकहानी अधूरी फिल्मों की (29)-आज की फिल्म है सुनिल शेट्टी और ऐश्वर्या...

Related Posts

कहानी अधूरी फिल्मों की (29)-आज की फिल्म है सुनिल शेट्टी और ऐश्वर्या राय अभिनीत हम पंछी एक डाल के ‘.


अधुरी फिल्मों की इस श्रृंखला मे आज की फिल्म है ‘हम पंछी एक डाल के ‘.
इस फिल्म के निर्देशक थे शशिलाल नायर जो परिवार, बहु की आवाज़,अंगार,वन टु का फोर,कर्मदाता, क्रोध,फलक इत्यादि फिल्मों के लिए जाने जाते है. फिल्म मे सुनिल शेट्टी और ऐश्वर्या राय प्रमुख भुमिका मे नजर आनेवाले थे.़इस फिल्म मे कुछ बच्चे भी थे.ऐश्वर्या राय ने एक साक्षात्कार में सुनिल को भी उन्हीं बच्चों मे से एक बताया था. फिल्म मे और शुटिंग के वक्त भी दोनों मे नोंकझोंक चलती रहती.ऐश्वर्या इस फिल्म मे एक गैरज मालकिन की भुमिका मे थी.
फिल्म मे अन्य कलाकारों मे आशुतोष राणा,मुकेश तिवारी और आनंद बलराज शामिल थे.आशुतोष राणा फिल्म मे ऐसा किरदार निभा रहे थे जो आधा मानव और आधा जानवर होता है.आशुतोष इस भुमिका को बचपन के सपने को जिवंत रुप देने जैसा मानते थे.ये फिल्म लगभग 70% बन गई थी. इसमे 35 दिनोंका काम यु एस ए मे किया गया था.इसी दौरान एक नदी मे शुटिंग करते समय विदेशी तकनीशियन एक मचान पर थे जो पानी मे तैर रहा था.अचानक संतुलन बिगडने से कैमेरा पानी मे गिर गया और क्षतिग्रस्त हो गया.
इतने फिल्मांकन के बाद निर्देशक और निर्माता मे मतभेद के चलते शशिलाल नायर फिल्म से बाहर हो गये.फिल्म को निर्देशित करने के लिए लतिफ बिन्नी और अन्य निर्देशकोंकी सेवाएं लेने का प्रयास किया गया.मगर ये कोशिश असफल हुई और फिल्म अधूरी रह गई.

Facebook Comments Box

Latest Posts