Homeअधूरी फ़िल्मों की कहानीकहानी अधूरी फिल्मों की (32)-संवेदनशील फिल्मों के लिए प्रसिध्द गीतकार, लेखक और...

Related Posts

कहानी अधूरी फिल्मों की (32)-संवेदनशील फिल्मों के लिए प्रसिध्द गीतकार, लेखक और निर्देशक गुलज़ार की ‘ लिबास’ जो कभी रिलीज़ नही हो गयी


साथियों इस श्रृंखला की आज की फिल्म पुरी भी हुई और दो बार महोत्सव मे प्रदर्शित भी हुई मगर सामान्य दर्शकों तक नहीं पहुंची.ये है संवेदनशील फिल्मों के लिए प्रसिध्द गीतकार, लेखक और निर्देशक गुलज़ार की ‘ लिबास’.
गुलज़ार के कथासंग्रह ‘ रावि पार’ की लघुकथा ‘ सीमा ‘ पर आधारित ‘ लिबास’ विवाहेतर संबंध और उसे लेकर निर्माण हुई मानसिक स्थिति की कहानी कहती है.फिल्म के निर्माता विकास मोहन एक फिल्म व्यवसाय संबंधित पत्रिका सुपर सिनेमा चलाते थे. फिल्म मे नसिरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, राज बब्बर,उत्पल दत्त, सुषमा सेठ,सविता बजाज और अन्नु कपूर ने अभिनय किया है. राहुल देव बर्मन और गुलज़ार की जोडी ने शानदार गीत दिये है.सिली हवा छु गयी, खामोश सा अफसाना, फिर किसी शाख ने और क्या भला क्या बुरा संगीत प्रेमियों ने जरूर सुने होंगे.
सुधीर ( नसिरुद्दीन शाह) एक नाट्य निर्देशक है .उसकी पत्नी सीमा( शबाना आजमी) उसके काम मे डुबे रहने और विवाह संबंध मे निरसता का अनुभव कर कुंठित हैं. जब सुधीर का मित्र टि के ( राज बब्बर) उनके जीवन मे आता है तो सीमा उसकी ओर आकर्षित होकर उसके साथ रहने लगती है.मगर अब भी उसके मन मे पुर्व पती के लिए भावनाएं है.जब उसे सुधीर की अस्वस्थ होने की जानकारी होती है तो वह वापस घर लौटती है. सीमा सुधीर के साथ एक महिला की हंसी सुनती है और चुपचाप लौट जाती है.
फिल्मों की कहानी मे संवेदनाएं सुधीर के साथ जुडी रहती है और सीमा का किरदार संभ्रमित नजर आता है.तत्कालीन समाज मे शायद सीमा के किरदार को सहानुभुति न मिले यह सोचकर निर्माता और वितरकों ने फिल्म का अंत सीमा और सुधीर के पुन:एक होने के साथ हो ऐसी मांग की .गुलज़ार साहब ने यह प्रस्ताव अस्विकार किया. नाराज निर्माता ने फिल्म को रिलिज नहीं किया.मगर फिल्म निर्माण के चार साल बाद 1992 मे इंटरनैशनल फिल्म समारोह ,बेंगलुरु मे पैनोरामा सेक्शन मे दिखाई गई.
नियमानुसार ऐसे समारोह मे दिखाई गई फिल्म की एक प्रिंट डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल के पास प्रदर्शनके अधिकार से साथ सुरक्षित रहती हैं.इस कारण इस फिल्म को अंतराष्ट्रिय फिल्म समारोह,गोवा मे 2014 मे प्रदर्शित किया.इन नियमों की सही जानकारी न होने के कारण विकास मोहन अपनी जीस फिल्म को उन्होंने इतने वर्षो से रिलिज नहीं होने दिया,उसे उनकी जानकारी और आज्ञा के बगैर प्रदर्शित किये जाने पर व्यथित हो गये और अपनी फिल्म का प्रिंट लौटाने के लिए कानुनी नोटिस भेज दिया.
2017 मे उनके बेटोंने फिल्म जी क्लासिक के सहयोग से रिलिज करने की घोषणा की जो केवल घोषणा ही साबित हुई.
फिल्म के गीत और ट्रेलर की लिंक कमेंटस् मे दी है.

Facebook Comments Box

Latest Posts