आज की अधूरी फिल्म है महानायक अमिताभ बच्चन की ‘ खबरदार ‘.
1984 मे अमिताभ बच्चन और कमल हसन की फिल्म ‘खबरदार प्रारंभ हुई थी. फिल्म के निर्माता ए.पूर्णचंद्र राव थे और निर्देशन टि.रामाराव ने किया था.फिल्म मे कमल हासन एक असाध्य रोग से पीडित मरिज और अमिताभ एक डाक्टर की भुमिका निभा रहे थे.शायद फिल्म की विषयवस्तु इच्छा मृत्यु थी.श्रीदेवी और जयप्रदा फिल्म की नायिकाएं थी. तीन चौथाई फिल्म पूरी होने के बाद निर्माता को लगा की यह एक ऐसा विषय है जीसे सेंसर बोर्ड या दर्शक स्विकार नहीं करेंगे . इस कारण फिल्म को बंद करने का निर्णय किया गया.
इसके विपरित एक इंटरव्यू मे निर्देशक के.भाग्यराज ने कहा था की फिल्म के दौरान सारी सहानुभुति और दर्शकों का प्यार कमल हासन के किरदार को मिलेगा इस चिंता के कारण अमिताभ बच्चन ने फिल्म बंद करवा दी.
इस नुकसान की भरपाई करने के लिए अमिताभ ने निर्माता की अगली फिल्म’ आखरी रास्ता ‘ बिना फिस लिए और इकठ्ठा समय देकर की. आखरी रास्ता मे भी श्रीदेवी और जयाप्रदा थी और निर्देशन के.भाग्यराज ने किया था.अगले ही वर्ष कमल हासन और अमिताभ बच्चन फिल्म गिरफ्तार मे साथ नजर आए.
कहानी अधूरी फिल्मों की(19)-1984 मे अमिताभ बच्चन और कमल हसन की फिल्म “खबरदार” प्रारंभ हुई थी लेकिन पूरी ना हो सकी ।
Facebook Comments Box