मित्रों आज इस श्रृंखला मे याद करते है 1960 के दशक की अधूरी फिल्म’ चालाक ‘की.
हिंदी सिनेमा की ‘ सौंदर्य की देवी’ मधुबाला ने अपनी सिनेमा यात्रा बेबी मुमताज के नाम से बालकलाकार के रुप मे की थी.निर्माता केदार शर्मा ने मधुबाला और राज कपूर को फिल्म’ नीलकमल ‘ मे मुख्य भुमिकाओं मे पहला मौका दिया. उसी दौर मे ये जोडी ‘ दिल की रानी’, चित्तोड विजय और अमर प्रेम मे नजर आई . ‘ दो उस्ताद ‘ इन दोनों की भुमिका वाली एकमात्र सफल फिल्म थी.
राज कपूर और मधुबाला क साथ लेकर एक और फिल्म ‘ चालक ‘ प्रारंभ हुई थी.इस फिल्म के लेखक निर्देशक जे.के.नंदा थे.जे.के.नंदा के.एल.सहगल साहब की अंतिम फिल्म ‘परवाना ‘ के निर्देशक थे.वे मधुबाला के साथ ‘ढाके की मलमल’ और ‘ सिंगार’ फिल्मे पहले बना चुके थे. फिल्म मे ओमप्रकाश, जीवन और आगा सह भुमिकाओं में नजर आने वाले थे. शंकर जयकिशन फिल्म के संगीतकार थे.
जेमिनी की फिल्म ‘ बहुत दिन हुए’ के फिल्मांकन के दौरान मधुबाला के जन्मजात हृदय रोग से पिडित होने का पता चला था. मगर रोग के बाहरी लक्षणों के आभाव मे मधुबाला फिल्मों मे काम करती रही .’फागुन’,’बरसात की रात’,’हावडा ब्रिज’,’चलती का नाम गाडी’ जैसी सफल फिल्मों के साथ ‘मुगल-ए-आजम ‘ से उन्होंने सफलता के सर्वोच्च शिखर को छुआ. मगर ‘मुगल-ए-आजम ‘ का लम्बा फिल्मांकन उनके स्वास्थपर भारी पडा.
बाद के समय मे ‘पासपोर्ट ‘,’हाफ टिकट’ और ‘ शराबी ‘ जैसी इक्का दुक्का फिल्मे ही बाद के वर्षों मे रिलिज हुई. जुलाई 1960 मे छपी खबरोंके अनुसार फिल्म दस रील बन चुकी थी.मगर गिरते स्वास्थ के कारण कुछ फिल्मों मे उनका स्थान अन्य अभिनेत्रियोंने लिया,कुछ बंद हो गई और कुछ को बौडी डबल, कहानी मे बदलाव आदी जोड जुगत से येन केन प्रकारेण पुरा किया गया.
मगर ‘चालाक’ का फिल्मांकन रुक गया. कहते है मधुबाला सेट पर अचेत हो गई थी और उन्हें पुर्ण विश्राम की सलाह दी गई थी. 1966 मे थोडा स्वास्थ ठीक होने पर मधुबाला ने फिल्म पुरी करने का असफल प्रयास किया. इस दौरान उनके चेहरे और आखोंपर बिमारी का असर साफ नजर आता है.इस प्रकार फिल्म पुरी नहीं हो पाई.
23 फरवरी 1969 को मधुबाला ने इस संसार को अलविदा कह दिया. फिल्म का संगीत भी रिकार्ड पर नहीं आया.मगर मुकेश एक कार्यक्रम मे इस फिल्म को जल्द आनेवाली घोषित कर एक गीत प्रस्तुत करते है. इस गीत की रिकार्डिंग की लिंक कमेंटस् मे दी गई है.
कहानी अधूरी फिल्मों की(21)-राज कपूर और मधुबाला क साथ लेकर एक और फिल्म ‘ चालक ‘ प्रारंभ हुई थी लेकिन अधूरी रह गयी
Facebook Comments Box