Homeअधूरी फ़िल्मों की कहानीयादें अधूरी फिल्मों की (26)-आज बात करते है गायक अभिनेता किशोर...

Related Posts

यादें अधूरी फिल्मों की (26)-आज बात करते है गायक अभिनेता किशोर कुमार की फिल्म ‘ सुहाना गीत’ की.


आज इस श्रृंखला मे बात करते है गायक अभिनेता किशोर कुमार की फिल्म ‘ सुहाना गीत’ की.
चलती का नाम गाडी और हाफ टिकट फिल्म की सफल जोडी किशोर कुमार और मधुबाला फिर एक बार फिल्म ‘ सुहाना गीत’ मे नजर आनेवाली थी.इस फिल्म के कथाकार,संगीतकार और निर्माता स्वयं किशोर कुमार थे.फिल्म मे अशोक कुमार, किशोर कुमारी,मधुबाला ,मोलिना देवी,गौतम मुखर्जी, नजीर हुसैन,मोनी चटर्जी, लीला मिश्रा, अनुप शर्मा,नंदकिशोर, मोहन सहगल प्रमुख भुमिकाओं मे थे.फणी मजुमदार निर्देशन,वृजेंद्र गौड संवाद लेखन,सुधेंदु राय कला,रंजन बोस ध्वनी मुद्रण,अनुप शर्मा प्रोडक्शन कंट्रोलर,की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. शैलेंद्र के गीतोंको किशोर कुमार ने संगीतबद्ध किया था.पांच गीत भी रिकार्ड़ किये गये थे.फिल्म का संगीत शास्त्रीय पुट लिए था.
फिल्म कुछ दिनों के फिल्मांकन के बाद मधुबाला के अस्वास्थ्य के कारण बंद हो गई. कुछ दृश्य इंटरनेट पर मौजूद है .फिल्म का एक गीत ‘बाजे बाजे रे कहीं बासुरिया’ का कुछ हिस्सा भी उपलब्ध है.एक गीत ‘मेरा गीत अधूरा है’, फिल्म ‘ममता की छांव मे’ फिल्माया गया था. सभी लिंक कमेंटस् मे दी है.

Facebook Comments Box

Latest Posts