फ़िल्म ‘शराबी’ के गाने ‘इंतहा हो गई इंतजार की… ‘ से भी एक दिलचस्प किस्सा जुड़ा है और ये किस्सा खुद आशा भोंसले ने एक कार्यक्रम में शेयर किया था, कि किशोर दा ने पहले इस सॉन्ग को गाने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में वह इस शर्त पर ये गाना गाने को तैयार हुए कि वह इस गाने को शराबी की तरह लेट कर गायेंगे। आखिरकार उन्होंने स्टाफ से टेबल की अरेंजमेंट करवाई और फिर टेबल पर लेट कर ही ये गाना रिकॉर्ड किया।
Facebook Comments Box