जब भी बात आती हैं बॉलीवुड या यूं कहें भारत के पहले एक्टर की तो ये चार नाम उभरकर सामने आता हैं। क्योंकि ये चारों ने जिस फ़िल्म राजा हरिशचंद में काम किया था वो भारत की पहली फीचर फिल्म मानी जाती हैं ।
उनके नाम हैं दत्तात्रेय दामोदर डाबके , अन्ना सालुंके, बालचंद्र फ़ाल्के और गजानन वासुदेव साणे।।
ये वो चार नाम हैं जिन्हें भारत के पहले एक्टर का दर्जा प्राप्त हैं। ये चारों भारत के महाराष्ट्र प्रान्त के रहने वाले हैं।
Facebook Comments Box