नई अभिनेत्री रामेश्वरी की खूबसूरत आंखें देख के राजश्री प्रोडक्शन ने उन्हे 3 फिल्मों के लिए साइन कर लिया। रामेश्वरी की राजश्री प्रोडक्शन की पहली फिल्म दुल्हन वही जो पिया मन भये सुपरहिट हो गई जिसे देख के वो वक्त के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपनी फिल्म अमरदीप के लिए उन्हें अभिनेत्री साइन कर लिया । रामेश्वरी की राजश्री की दूसरी फिल्म सुनैना की शूटिंग करते हुए रामेश्वरी घुड़सवारी करते हुए घोड़े से नीचे गिर गई जिस से उसकी आंख पे चोट लग गई, जिसके कारण आंखो में परेशानी होने की वजह से उसे हस्पताल भर्ती होना पड़ा ।सब निर्माता जिन्होंने रामेश्वरी की आंखें देख के उसे साइन किया था उसकी आंखो की वजह से ही उसे अपनी अपनी फिल्मों से निकाल दिया । राजेश खन्ना ने भी अपनी फिल्म अमरदीप से रामेश्वरी को बाहर कर शबाना आजमी को ले लिया । अब रामेश्वरी की सब उम्मीद सुनैना फिल्म से थी जो रिलीज तो हुई लेकिन इतनी सफल नहीं हो पाई, इसी साल आशा नाम की फिल्म भी आई और सफल भी हुई लेकिन रामेश्वरी को इसका कोई फायदा नही मिला और आंखों को नुकसान के कारण से रामेश्वरी को फिल्में मिलना बंद हो गई l, बाद में जो रोल किया भी वो इतने मजबूत नहीं थे, इस तरह एक खूबसूरत आंखों और चेहरे वाली अभिनेत्री का फिल्मी भविष्य जल्दी ही समाप्त हो गया ।