बॉलीवुड मूवी दीवाना मुझसा नहीं के रिलीज़ हुए 33 साल हो चुके है ।यह फ़िल्म 20 जुलाई 1990 को रिलीज़ हुई थी ।फ़िल्म अपनी शानदार गीत और संगीत के लिये आज भी याद की जाती है ।टाइटल सॉंग ,सारे लड़कों की कर दो शादी और मैं सेहरा बांध के आऊँगा बहुत लोकप्रिय हुए थे ।
फिल्म वास्तव में जुलाई 1989 में पूरी हो गई थी, लेकिन फिल्म में नायक आमिर खान के कमजोर चित्रण के कारण इसे वितरक नहीं मिल सके। जून 1990 में रिलीज़ हुई आमिर और माधुरी की दिल के सुपरहिट होने तक, दीवाना मुझसा नहीं ने वितरण में दिलचस्पी नहीं बढ़ाई।दिल की सफलता के एक महीने बाद यानी 20 जुलाई 1990 को यह फिल्म रिलीज़ हुई पर ऑक्स ऑफिस पर औसत रही थी ।आमिर और माधुरी की यह दिलके बाद दूसरी फ़िल्म थी ।
Facebook Comments Box