साजन 1992 की एक बहुत बड़ी हिट फ़िल्म थी ।नदीम श्रवण और गीतकार समीर के सुमधुर गीत संगीत से सजी इस फ़िल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था
माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सलमान ख़ान ने इस प्रेम त्रिकोण वाली कहानी में अपने अभिनय से प्रभावित किया था ।लेकिन क्या आपको पता है कि माधुरी दीक्षित और संजय दत्त इस फ़िल्म के लिए निर्माता और निर्देशक की पहली पसंद नहीं थे
जब फ़िल्म की कास्टिंग चल रही थी उस समय निर्माता सुधाकर बोकाडे ने बस एक अभिनेता सलमान ख़ान को साइन किया था और वे पहले माधुरी और संजय वाले रोल के लिए आयशा जुल्का और आमिर ख़ान को अनुबंधित करना चाह रहे थे ।
दरअसल आयशा जुल्का उन दिनों आमिर ख़ान के साथ जो जीता वही सिकंदर की शूटिंग कर रही थी ।
इससे पहले आमिर ख़ान की दिल बड़ी हिट हो चुकी थी और आयशा जुल्का की क़ुर्बान भी हिट रही थी ।
निर्माता ने आयशा को अनुबंधित भी कर लिया था लेकिन इधर फ़िल्म शूटिंग स्टार्ट होनी थी और आयशा को बुख़ार हो गया कुछ दिन के बाद भी जब आयशा का बुख़ार नहीं उतर सका तो मजबूरन निर्माता को नयी अभिनेत्री की तलाश करनी पड़ी और उनकी तलाश माधुरी दीक्षित पर ख़त्म हुई ।
इधर आमिर ख़ान को फ़िल्म की स्क्रिप्ट तो पसंद आयी लेकिन संजय वाला करैक्टर पसंद नहीं आया इसलिए आमिर ने फ़िल्म करने से मना कर दिया ।
अब मेकर्स को नये हीरो की तलाश करनी पड़ी और उनकी तलाश संजय दत्त पर आकर ख़त्म हुयीवैसे भी माधुरी और संजय दत्त की साजन से पहले वाली फ़िल्म थानेदार हिट रही थी और लोगो को उनकी जोड़ी पसंद आयी थी