राखी ने अपना करियर 15 साल की उम्र में बांग्ला फिल्मों से शुरू किया। उनको ब्रेक दिया निर्देशक अजय बिस्वास ने। राखी और अजय में प्यार हुआ और दोनो ने शादी भी कर ली। लेकिन दोनो की शादी ज्यादा चली नही और दोनो ने तलाक ले लिया। इसके बाद राखी बंबई चली आई हिंदी फिल्मों में काम करने । तभी राखी की मुलाकात हुई गीतकार और निर्देशक गुलजार से। दोनो में प्रेम हुआ और दोनो ने शादी कर ली। गुलजार ने राखी के सामने शादी के वक्त एक शर्त रखी दी कि शादी के बाद वो फिल्मों में काम नहीं करेगी। शादी के बाद गुलजार अपने काम में व्यस्त रहते और राखी घर में अकेली। राखी को लगता था की गुलजार बेशक उन्हें दूसरों की फिल्मों में काम न करने दे पर अपनी खुद की बनाई फिल्मों में तो वो उन्हें लेंगे ही। लेकिन गुलजार फिल्म बनाते रहे लेकिन किसी और अभिनेत्रियों को लेकर। ये बात राखी को ठेस पहुंचाने लगी और राखी ने धीरे धीरे फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। इस बात से गुलज़ार और राखी में झगड़े शुरू हो गए। उन्हीं दिनों गुलजार अपनी फिल्म आंधी की शूटिंग कश्मीर में कर रहे थे जिधर राखी भी गई हुई थी। एक दिन आंधी की टीम के साथ एक होटल में पार्टी चल रही थी जिधर संजीव कुमार ने काफी शराब पी ली। संजीव कुमार को नशे में देखकर अभिनेत्री सुचित्रा सेन अपने कमरे में जाने लगी तो संजीव कुमार ने उनका हाथ पकड़ लिया। ये बात सुचित्रा को बहुत बुरी लगी। वो हाथ छुड़ाने की कोशिश करती रही पर संजीव हाथ छोड़ नही रहे थे। ये नजारा गुलजार ने देखा तो तो उन्होंने सुचित्रा का दूसरा हाथ पकड़ा और संजीव के हाथो से छुड़ाकर सुचित्रा को उनके कमरे तक ले गए। सुचित्रा इतना गुस्सा में थी कि उन्होंने फिल्म आंधी छोड़ने की बात तक कह डाली। गुलजार ने उन्हें काफी समझाया तब जाकर वो मानी। उनको कमरे में छोड़कर गुलजार बाहर आ ही रहे थे कि कमरे के बाहर उन्हें राखी खड़ी दिखाई दी। सुचित्रा के कमरे में वो क्या कर रहे थे जैसी बातों से दोनो में झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया की गुलजार ने राखी पर हाथ तक उठा दिया । बस उस दिन के बाद राखी ने अपनी राह अलग करने की सोच ली। दोनो ने एक दूसरे से अलग तो हो गए लेकिन आधिकारिक तौर पर तलाक कभी नही लिया, अपनी बेटी मेघना के लिए।