हिंदी सिनेमा में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री हुए है जिन्होंने अपने जीवन में एक से ज्यादा शादी की। दो शादी करने वाले तो कई है, लेकिन तीन शादी करने वालो की भी कमी नहीं है। संजय दत्त, करन ग्रोवर, नीलिमा अजीम आदि जैसी कलाकार ने 3 शादियां की। किशोर कुमार और कबीर बेदी ने तो 4 शादियां की। लेकिन इन सबसे आगे एक अभिनेत्री है जिसे बहुत कम लोग जानते है और जिन्होंने 5 शादियां की।
ये थी अभिनेत्री मीना शौरी। मीना शौरी ने पहली शादी की जहूर रजा से , दूसरी अल नसीर से, तीसरी रूप के शौरी से, चौथी रजा मीर से और पांचवी असद बोखरी से। मीना शौरी का जन्म 1921 में रावलपिंडी में हुआ जब ये भारत का हिस्सा हुआ करता था। बंटवारे के बाद ये पाकिस्तान चली गई और पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम किया। इनके पहली 4 शादी भारत में ही हुई और पांचवी पाकिस्तान में। 1989 में लाहौर में इनकी मृत्यु हो गई। जब मृत्यु हुई तब इनके पास 5 पति में से एक भी मृत शरीर के साथ नही था।