बॉर्डर’ (Border) 13 जून 1997 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सुनीलशेट्टी (Suniel Shetty), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), पुनीत इस्सर (Puneet Issar), कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda), तब्बू (Tabu), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और राखी (Rakhee) जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे.
सनी देओल को पहली बार इस फिल्म में सरदार के किरदार में देखा गया था.
2. फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर जे. पी. दत्ता (J. P. Dutta) ने किया था. साथ ही फिल्म कोप्रोड्यूस भी जे. पी. दत्ता ने ही किया था.
.
3. ‘बॉर्डर’ फिल्म की कहानी साल 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध (Battle of Longewala) पर आधारित थी, जिसमे इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी.
4. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इस युद्ध में इंडियन आर्मी की तरफ से कुलदीप सिंह चंद्रपुरी (Kuldip Singh Chandrapuri) लीडररहे थे, जिन्हें बाद में भारत सरकार की तरफ से महावीर चक्र (MVC) से सम्मानित भी किया था. फिल्म में सनी देओल ने इन्ही का रोलनिभाया था.
5. बता दें, यह फिल्म जे. पी. दत्ता का ड्रीम प्रोजेक्ट थी. उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सितंबर 1995 में लिखनी शुरू की थी और यहअप्रैल 1996 में कम्पलीट हो गई थी.
इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग बीकानेर में हुई थी, जहां असलियत में भारत और पाक के बीच युद्ध हुआ था.
6. फिल्म की शूटिंग के दौरान रियल इंडियन आर्मी के जवान दिखाए गये थे. साथ ही फिल्म में किरदारों की वर्दी, इक्विपमेंट, जीप, टैंकऔर गन भी इंडियन आर्मी की तरफ से ही प्रोवाइड कराई गई थी.
7. बता दें, जे. पी. दत्ता के भाई दीपक दत्ता (Deepak Dutta) भी आर्मी में थे. साल 1987 में एक विमान दुर्घटना में उनका देहांत होगया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान जैकी श्रॉफ ने दीपक दत्ता की ही वर्दी पहनी थी.
इस बारे में जे. पी. दत्ता ने खुद खुलासा किया था और बताया था कि उन्होंने जैकी श्रॉफ से पूछा था कि उन्हें उनके भाई की वर्दी पहनने मेंकोई एतराज तो नहीं है. इस पर जैकी श्रॉफ ने तुरंत हां कर दी थी.
8. इस फिल्म की रिलीज़ के समय साउथ दिल्ली के उपहार सिनेमा में एक ट्रेजेडी हो गई थी. दरअसल पहले ही दिन पहले शो के दौरानशोर्ट सर्किट की वजह से सिनेमा में आग लग गई थी, जिसकी वजह से 59 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल होगए थे.
9. इस फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक (Anu Malik) ने कंपोज़ किया था. फिल्म में कुल 5 गाने थे और सभी गाने सुपरहिट हुए थे. खासकर फिल्म का फिल्म का गाना ‘संदेसे आते हैं’ (Sandese Aate Hain) उस साल ब्लॉकबस्टर हुआ था. बल्कि यह गाना आजभी दर्शकों को खूब पसंद आता है.
ता दें, इस गाने की वजह से सोनू निगम (Sonu Nigam) रातों रात बड़े सिंगर बन गए थे और इस फिल्म के बाद उन्हें लगातार कई बड़ीफिल्मों के ऑफर भी आने लग गए थे.
10. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इतना ही नहीं यह साल 1997 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादाकमाई करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म भी बनी.
11. आइये ‘बॉर्डर’ फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात कर लेते हैं.
Border Movie Budget: 10 करोड़ रूपये
Border Box Office Collection (India): 40 करोड़ रूपये
Border Box Office Collection (Worldwide): 66 करोड़ रूपये
12. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ब्लॉकबस्टर रही ही साथ में कई अवॉर्ड लेने में भी कामयाब रही. इस फिल्म को उस साल बेस्टडायरेक्टर के लिए जे. पी दत्ता, बेस्ट डेब्यू एक्टर के लिए अक्षय खन्ना और ‘संदेसे आते हैं’ गाने के लिए बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड जावेदअख्तर को दिया गया था. इसके अलावा फिल्म ने कुल मिलाकर 15 अवॉर्ड अपने नाम किये थे.
13. यह जे. पी. दत्ता और सनी देओल की साथ में आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म के बाद इन दोनों की जोड़ी कभी भी साथ में नजर नहींआई. बॉर्डर’ से पहले जे. पी. दत्ता ने सनी देओल के लिए साल 1988 में ‘यतीम’ (Yateem) और साल 1993 में ‘क्षत्रिय’ (Kshatriya) बनाई थी.
14. शुरुआत दौर में कास्टिंग के दौरान अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने यह फिल्म साइन कर ली थी और वह जे. पी. दत्ता के साथकाम करने के लिए काफी एक्साइटेड भी थे लेकिन उनकी उनकी फिल्म ‘विरासत’ (Virasat) की वजह से वह इस फिल्म के लिए डेट्सनहीं निकाल पाए. आखिरकार उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी.
15. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) से पहले यह किरदार संजय दत्त (Sanjay Dutt) को ऑफर हुआ था लेकिन उनके कोर्ट मामलोंकी वजह से वो यह रोल नहीं कर पाए.
16. तब्बू (Tabu) से पहले यह रोल जूही चावला (Juhi Chawala) को ऑफर किया गया था लेकिन फिल्म में छोटा रोल होने कीवजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.
17. बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) से पहले धरमवीर भान के किरदार के लिए सलमानखान (Salman Khan), शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), आमिर खान (Aamir khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से भी बात की गई थी लेकिन सभी ने इस रोल के लिए मना करदिया था.
18. बता दें, आमिर खान उस दौरान अपनी फिल्म ‘इश्क’ की शूटिंग में बिजी थे. अजय देवगन मल्टीस्टारर फिल्म में काम नहीं करनाचाहते थे.
19. बता दें, सुनील शेट्टी ने पहली बार में यह फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. इसी दौरान मेकर्स ने संजय कपूर (Sanjay Kapoor) औरअरमान कोहली (Armaan Kohli) से भी बात की थी लेकिन उन दोनों ने भी इस रोल के लिए मना कर दिया था.
20. ‘बॉर्डर’ फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के बाद जे. पी. दत्ता ने उस समय के भारतीय प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा (P. V. Narasimha Rao) राव से बात की थी और उन्हें इस फिल्म की कहानी सुनाई थी.
कहानी सुनते ही नरसिम्हा राव ने इस फिल्म को बनाने के लिए तुरंत हां कर दी थी और साथ में ये भी कहा था कि “यह फिल्म हर हाल मेंबननी ही चाहिए”.