90 के दशक में कुमार सानू की पॉपुलैरिटी और डिमांड तबाही की तरह थी। जिन म्यूजिक डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स ने उन्हें साइन कर रखा था उन पर जल्दीसे जल्दी सॉन्ग रिकॉर्ड करवाने का प्रेशर था ।कुमार सानू के पास लिमिटेड डेट्स होती थीं
म्यूजिक डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स ने उस उस वक्त में एक फॉर्मूला बनाया गया था ।जिसके तहत .वे लोग स्टेपनी सिंगर्स को बुला कर, उनसे रिहर्सल करवा कर गाना रिकॉर्ड कर लेते थे। जैसे बाबला मेहता… इन बाबला मेहता जी ने ऐसे ढेरों डमी गाने गाए । म्यूजिशियंसइनसे गाने गवा कर रेडी कर लेते थे। उसके कुमार सानू आते थे और वो गीत एक ही सुनकर उस पर अपनी आवाज रिकॉर्ड कर देते थे।इससे पूरा पूरा समय बचता था ।
इसी तरह से उन्होंने उन दिनों एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड बनाया था।
Facebook Comments Box