Homeबॉलीवुड के रोचक प्रसंग और कहानियाँमिस्टर इंडिया के लिए जब श्रीदेवी की मां ने मांग ली मोटी...

Related Posts

मिस्टर इंडिया के लिए जब श्रीदेवी की मां ने मांग ली मोटी फ़ीस तो क्या हुआ ?

निर्माता बोनी कपूर ने अपना करियर निर्माता निर्देशक शक्ति सामंत के साथ काम करके शुरू किया। अपने पिता के साथ उन्होंने हम पांच और वो सात दिन जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया। बोनी कपूर ने जब श्रीदेवी की फिल्म सोलहवा सावन देखी तो निश्चय कर लिया की अपनी अगली फिल्म में इसी खूबसूरत हीरोइन को लेंगे।

बोनी कपूर जब मिस्टर इंडिया बनाने की सोच रहे थे तब उनके दिमाग में श्रीदेवी ही हीरोइन थी। काफी लोगो ने समझाया की किसी नई हीरोइन को ले क्योंकि श्रीदेवी बड़ी स्टार है और काफी ज्यादा फीस लेती है अपनी फिल्मों के लिए । लेकिन बोनी कपूर तो तय कर चुके थे कि श्रीदेवी को ही हीरोइन लेना हैं । वो श्रीदेवी से संपर्क करते है तो वो बोलती है आप फिल्म की कहानी और जो कुछ भी बोलना है वो मेरी मां से बात करके तय करे, वो ही मेरे सब फैसले लेती है। साथ ही श्रीदेवी ने अपनी मां को समझा दिया था की बोनी कपूर नाम का कोई निर्माता आपसे अपनी फिल्म के बारे में बात करने आयेगा तो आप कोई ऐसा बहाना बना देना कि वो मुझे फिल्म में ले ही न क्योंकि वो काफ़ी दिन से मेरे पीछे पड़ा है अपनी फिल्म में हीरोइन लेने के लिए।

जब बोनी कपूर श्रीदेवी की मां से मिलने गए और फिल्म की बात होने से पहले ही श्रीदेवी की मां ने बोनी कपूर को बोल दिया की श्रीदेवी आपकी फिल्म में काम करने के लिए 10 लाख रुपए लेगी। ये रकम न सिर्फ बहुत ज्यादा थी बल्कि श्रीदेवी द्वारा ली जाने वाली दूसरी फिल्मों की फीस से भी कई गुना ज्यादा थी। बोनी कपूर थोड़ी देर खामोश रहे और बोले की वो 10 लाख रुपए नही दे सकते। इस पर श्रीदेवी की मां को लगा कि अब बोनी कपूर जरूर उठकर चले जायेंगे लेकिन तभी बोनी कपूर बोले की वो आपकी बेटी को अपनी फिल्म के लिए 10 लाख रुपए नही 11 लाख रुपए देंगे। ये सुनकर श्रीदेवी की मां अवाक ही रह गई।

साथ में बोनी कपूर ने भी ये भी कहा की आपकी बेटी अपनी फिल्मों के लिए जो फीस लेती है वो बहुत कम है। उसको कम से कम 15 लाख लेने चाहिए। आगे चलकर फिल्म चांदनी के लिए बोनी कपूर के कहने पर ही श्रीदेवी ने यश चोपड़ा से 15 लाख रुपए मांगे जो उसे मिले भी ।

Facebook Comments Box

Latest Posts