वर्ष 1982 में आई हिंदी फिल्म निकाह का नाम पहले तलाक तलाक तलाक था। लेकिन निर्माता को इसका नाम बदलना पड़ा
निर्माता निर्देशक *बी. आर. चोपड़ा* ने फिल्म का नाम बदलने की ये वजह बताई…👇🏻
उनका कहना था कि कई मुस्लिम लोग के कहने पर उन्हें ये फ़ैसला लेना पड़ा ।दरसल उनलोगों का कहना था की अगर कोई मुस्लिम शख्स इस फिल्म को देखकर घर पहुँचे और उसकी बीवी पूछे :*कहाँ थे ?
तब वह कहेगा कि : फिल्म देखकर आ रहा हूँ। इस पर बीवी पूछेगी कि : कौन-सी ? तो पति कहेगा : *तलाक तलाक तलाक*
ऐंसे में शरीयत के मुताबिक न जाने कितनी औरतों का तलाक हो जाएगा !!
इसलिए काफी खोजबीन और चर्चा के बाद इस फिल्म का नाम निकाह रखा गया।
फिल्म में राज बब्बर, दीपक पाराशर और सलमा आगा ने मुख्य किरदार निभाए थे।
Facebook Comments Box