Homeबॉलीवुड के रोचक प्रसंग और कहानियाँकिसी हिंदी फिल्म में सबसे अधिक उम्र में कॉलेज छात्र का रोल...

Related Posts

किसी हिंदी फिल्म में सबसे अधिक उम्र में कॉलेज छात्र का रोल निभाने वाला अभिनेता।

हिंदी सिनेमा में कई अभिनेता हुए हैं जिन्होंने काफी उम्र होने जाने के बाद भी किसी फिल्म में कॉलेज छात्र का रोल निभाया। 2004 की फिल्म मैं हूं ना में जब शाहरुख खान ने कॉलेज छात्र का रोल निभाया तब उनकी उम्र 39 वर्ष थी। ऐसे ही राजेश खन्ना ने जब 1983 की फिल्म सौतन में कॉलेज छात्र का रोल किया तब उनकी उम्र 41 वर्ष थी। आमिर खान की 2009 की फिल्म 3 इडियट्स में तो उनकी उम्र 44 वर्ष हो चुकी थी जब कॉलेज छात्र का रोल निभा गए। लेकिन इन सबसे आगे और सबसे ज्यादा उम्र में कॉलेज छात्र का रोल जो निभा गए वो थे मनोज कुमार। 1989 में अपने ही निर्देशन में बनी फिल्म क्लर्क में जब मनोज कुमार जी ने कॉलेज छात्र का रोल निभाया तब उनकी उम्र थी 52 वर्ष। ये वो समय था जब मनोज कुमार जी ने फिल्मों से लगभग सन्यास ले लिया था। इस फिल्म के बाद उनकी सिर्फ 2 फिल्मे ही रिलीज हुई जिसमे उन्होंने अभिनय किया। मनोज कुमार की 52 वर्ष की उम्र से अधिक किसी हिंदी फिल्म में किसी अभिनेता ने कॉलेज छात्र का रोल अदा किया हो तो जरूर साझा करें।

Facebook Comments Box

Latest Posts