राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली जब बनकर तैयार हो गई तो राज कपूर ने इस फिल्म की एक प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी जिसे देखने के लिए उनके करीबी रिश्तेदार और पारिवारिक दोस्त शरीक हुए। इन पारिवारिक दोस्तो में से एक टी पी झुनझुनवाला भी मौजूद थे। फिल्म देखने के बाद जब चाय नाश्ते का दौर चला तो राज कपूर ने झुनझुनवाला से पूछा कि फिल्म कैसी लगी ? झुनझुनवाला ने कहा कि फिल्म तो अच्छी है और दर्शकों को पसंद भी आएगी लेकिन फिल्म में एक गाना है जिसमे मंदाकिनी के झरने में जाने से पहले उसका पल्लू हवा में उड़ जाता है, मुझे नही लगता सेंसर बोर्ड इस सीन को पास करेगा । जवाब में राज कपूर ने हंसते हुए कहा कि मैं जानता हूं ये सीन को सेंसर बोर्ड काट देगा और न सिर्फ ये सीन बल्कि कई और बोल्ड सीन पर भी कैंची चलेगी । हुआ भी यही, जब सेंसर बोर्ड में फिल्म सर्टिफिकेट के लिए पहुंची तो सेंसर बोर्ड ने ये सीन काट दिया। साथ में कुछ और बोल्ड सीन को भी काट दिया गया। सेंसर बोर्ड में फंसने पर राज कपूर खुद दिल्ली गए और न जाने क्या किया कि न सिर्फ इस सीन को पास करवाया बल्कि अधिकतर बोल्ड सीन को भी फिल्म में शामिल करवा लिया। इसके अलावा इतने बोल्ड सीन होने के बाद जब फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला था उसको भी बदलवाकर U सर्टिफिकेट करवा लिया। ये सब कैसे हुआ ये हमेशा राज ही रहा।