राजेश खन्ना ने कार्टर रोड पर अपना नया बंगला खरीदा जिसका नाम रखा, आशीर्वाद। इस बंगले में उनके साथ रहने आई उनकी प्रेमिका अंजू महेंद्रू। उस वक्त बिना शादी के साथ में रहना जैसा माहौल नहीं हुआ करता था इसलिए इन दोनो के बिना शादी के साथ में रहने के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहते। बंगले में अंजू महेंद्रू के आदेशों का ही पालन अधिक होता था। हालांकि राजेश खन्ना की माताजी अंजू को इतना पसंद नही करती थी।
धीरे धीरे राजेश खन्ना और अंजू के बीच किसी न किसी बात पर झगड़े शुरू हो होने लगे । उन्ही दिनों वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई हुई थी। अंजू को भी क्रिकेट बहुत पसंद था। एक दिन अचानक अंजू की मुलाकात हो गई महान क्रिकेटर गैरी सोबर्स से। दोनो की मुलाकार्तो का सिलसिला शुरू हो गया और उधर राजेश खन्ना और अंजू के बीच झगड़े बढ़ते ही जा रहे थे। एक दिन गैरी सोबर्स ने अंजू को कलकत्ता बुलाया और एक पार्टी में डांस करते हुए गैरी सोबर्स ने अंजू को प्रपोज करते हुए अंजू को अंगूठी पहना दी।
राजेश खन्ना को जब इस बात का पता लगा और जब अंजू वापस बंबई आई तो राजेश और अंजू में फिर से झगड़ा शुरू हुआ और राजेश फूट फूट कर रोने भी लगे। हकीकत में अंजू ने गैरी सोबर्स से सगाई राजेश खन्ना को जलाने के लिए ही कि थी लेकिन गैरी सोबर्स ने इसको गंभीरता से ले लिया था। राजेश खन्ना की ऐसी हालत देखकर अंजू ने गैरी सोबर्स को फोन करके सगाई तोड़ डाली क्योंकि अंजू तो सच्चे दिल से प्यार राजेश खन्ना को ही करती थी। लेकिन अंजू का ये सच्चा प्यार भी अधिक दिनो तक साथ नही रहा और राजेश खन्ना ने अंजू से अपना रिश्ता तोड़ लिया।