फिल्मी दुनिया में चाइल्ड एक्टर्स ने भी खास जगह बनाई है. क्या आपको अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और शशि कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाले मास्टर टीटू याद हैं? वह अब काफी बड़े हो गए हैं. उन्हें बतौर बाल कलाकार जितनी प्रसिद्धि मिली, बड़े होने के बाद नहीं मिल सकी.
मनोरंजन जगत में शुरुआती दौर की फिल्मों में अक्सर फिल्म की कहानी हीरो के बचपन के किरदार से शुरू हुआ करती थी. हीरो काबचपन में बिछड़ना और फिर जवानी में मिलना. छोटी उम्र में गरीबी और लाचारी वाले दिन देखना और फिर बड़े होने के बाद गुंडों की पिटाई करना…राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की ‘रोटी’, अमिताभ बच्चन की ‘परवरिश’, ‘सुहाग’, ‘यराना’ जैसी फिल्में इस तरह की फिल्मों के उदाहरण हैं. ऐसे में इन फिल्मों में हीरो के बचपन का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार भी उस दौर में खास होते थे. आइए, आपको ‘रोटी’ में राजेश खन्ना के बचपन के किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताते हैं.
इन फिल्मों में मासूम और लाचार दिखने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट का नाम मास्टर टीटू है. मास्टर टीटू ने न सिर्फ अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan) और राजेश खन्ना के बचपन के किरदार निभाए, बल्कि बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शशि कपूर संग सुपरहिट फिल्म ‘आ गले लग जा’ दी थी. टीटू शशि कपूर को अंकल कहते थे. इस फिल्म में काम करते वक्त टीटू मात्र 6-7 साल के थे.
इतना ही नहीं, फिल्म ‘सुहाग’ में मास्टर टीटू ने शशि कपूर (Shashi Kapoor) के बचपन का किरदार भी निभाया था. मास्टर टीटू कानाम ‘टीटू खत्री’ है. उस दौर में वह एक पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट थे. टीटू बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट घर-घर में पहचाने जाने लगे थे. लेकिनबड़े-बड़े होते उनकी पहचान धुंधली होने लगी. वह साइड रोल में दिखने लगे थे. लेकिन पहली जितनी पॉपुलैरिटी नहीं रही.
अब ये काम कर रहे हैं टीटू खत्री
धीरे-धीरें उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से किनारा कर लिया और स्क्रिप्ट राइटिंग और विज्ञापनों और टीवी सीरियल्स को डायरेक्ट करनेलगे. उन्होंने कुबुल है, ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘रब से सोना इश्क’ जैसे कई शो लॉन्च किए हैं. वह कई टीवी चैनलों को साथ मिलकरकाम कर चुके हैं. वह इन दिनों वायकॉम 18 के इनहाउस डायरेक्टर हैं.