90 के दशक की मशहूर पार्श्वगायिका साधना सरगम,, आमिर खान (Aamir Khan ) और आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka ) अभिनीत फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म का गाना ‘पहला नशा पहला खुमार’ गा कर फेमस हुई थी। इस गाने को साधना ने सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के साथ मिलकर गाया था.
साधना सरगम (Sadhna Sargam) का जन्म 7 मार्च, 1974 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी के दाभोल में हुआ था। साधना सरगम का असली नाम साधना पुरुषोत्तम घाणेकर है. साधना शास्त्रीय गायक और संगीत शिक्षक नीला घाणेकर की बेटी हैं, उन्हें अपने घर से ही संगीत की प्रेरणा मिली. साधना ने चार साल की उम्र में गायिकी और शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू कर दिया. उन्होंने पंडित जसराज से संगीत सीखा. वह बचपन से ही सिंगर बनना चाहती थीं. मह 4 साल की उम्र में साधना ने सवाई गंधर्व म्यूजि फेस्टिवल में गाना गाया था.
बताया जाता है उन्होंने महज 6 साल की उम्र में दूरदर्शन के लिए ‘सूरज एक चंदा एक तारे अनेक’ नामक गीत गाया, जो काफी पॉपुलर हुआ. बॉलीवुड में साधना ने ‘रुस्तम’ में पहला सोलो ‘दूर नहीं रहना’ गाया. हालांकि यह फिल्म देर से रिलीज हुई. उससे पहले सुभाष घई की फिल्म ‘विधाता’ (1982) में ‘सात सहेलियां’ गाना गाया था.
साधना सरगम के फेमस गानों की लिस्ट में सबसे ज्यादा प्रसिद्धि फिल्म विश्वात्मा के गाने सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई को मिली जो कि दिव्या भारती पर फिल्माया गया था इसी तरह “तेरी उम्मीद” ( दीवाना, 1992), “चंदा रे” (सपने, 1997), आप के आ जाने से (खुदगर्ज 1987), “दीवानी’ (मेरे जीवन साथी), “कितनी हसरत है हमें” (सैनिक), “चुपके से” (साथिया, 2002), “झिन मिन झिनी ” (मकबूल, 2003), “आओ ना” हो। (क्यूं हो गया ना, 2004) आदि सुपरहिट गानें शामिल हैं. ऐ कहा जाता है कि ए आर रहमान के साथ काम करने बाद साधने रीजनल सिनेमा की ओर रुख किया और अभी गा रही हैं. हालांकि बॉलीवुड में आखिरी बार सिंगर ने साल 2015 में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में ‘दर्द करारा’ गाया था. हालांकि साधना के फैंस आज भी उनके गाने को बेहद चाव के साथ सुनते हैं.
चार दशकों से संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली साधना सरगम के बारें में जाकर हैरानी होगी कि उन्होंने अभी तक उन्होंने 1,546 फिल्मों में लगभग 2,000 हिंदी गाने और रीजनल सिनेमा में 5,000 से अधिक गाने गाए हैं. इतना ही नहीं साधना ऐसी पहली नॉन साउथ इंडियन सिंगर हैं, जिन्हें साउथ इंडियन गाने के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. उन्होंने हिंदी, तमिल, मराठी, तेलुगू, बांग्ला, कन्नड, मलयालम, गुजराती, नेपाली और कई अन्य भारतीय गीतों को अपनी आवाज दी है. कुछ रिपोर्ट्स ये दाव करते हैं कि साधना ने अपने लाइफ में लगभग 15 हजार गाने गा चुकी हैं. मशहूर गायिका साधना सरगम के जन्मदिन पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां 🎂🥳🎉🎂🥳🎉🎂🎉🎉
साधना सरगम:90 के दशक की मशहूर पार्श्वगायिका जिन्होंने एक ख़ास मक़ाम बनाया है
Facebook Comments Box