एक ही फिल्म से रातोरात स्टार बन जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल राहुल रॉय,का जन्म घर 9 फरवरी 1968 को हुआ उनके पिता का नाम दीपक रॉय और माता का नाम इंदिरा राय है राहुल ने लॉरेंस स्कूल, सनावर से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की।
राहुल रॉय ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1990 में निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से की थी यह फिल्म साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई राहुल राय और अभिनेत्री अनु अग्रवाल अभिनीत इस फिल्म के गाने देश भर में पापुलर हुए गाने के आडियो कैसेट की रिकॉर्ड बिक्री हुई राहुल राय इसके बाद वह सुधाकर बोकाडे की रोमांटिक फिल्म सपने साजन के (1992) में करिश्मा कपूर के साथ दिखाई दिए। लेकिन राहुल राय दुबारा आशिकी जैसा करिश्मा कभी दिखा नही पाए। राहुल ने और भी अनेक फिल्म की है।
रॉय ने महेश भट्ट की 1993 की आत्मकथा फ़िर तेरी कहानी याद आयी में एक उल्लेखनीय प्रदर्शन दिया, रॉय का चरित्र फिल्म निर्माता पर आधारित है राहुल रॉय ने तब भट्ट के प्रोडक्शन जानम में काम किया, जो विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी थी। “
2006 में, राहुल रॉय ने प्रसिद्ध शो बिग बॉस के पहले सीजन में भाग लिया और इस पहले सीजन के विनर भी रहे। इसके बाद रॉय ने फिल्म निर्माण में कदम रखा। उनकी कंपनी, राहुल रॉय प्रोडक्शंस ने बिहार में 25 नवंबर 2011 को एलान नाम से अपनी पहली फिल्म रिलीज़ की। इसमें रॉय और रितुपर्णा सेन मुख्य भूमिका में थे।